मुंबई। ये नया साल लगता है ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला हैं। कुछ दिनो पहले खबर मिली थी कि उन्हे 'रात और दिन' के रीमेक के लिए 10 करोड़ फीस मिल रही है तो अब सुनने में आया है कि उनकी झोली में एक और फिल्म आ गई है।
ऐश्वर्या राय बच्चन (फाइल फोटो)।
मिली जानकारी के मुताबिक जो फिल्म ऐश्वर्या को ऑफर हुई है वो फिल्म सेरोगेसी पर आधारित है। ये फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड है। पिछले साल इस फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा से बात की गई थी, लेकिन बात बन नहीं पाई। पढ़े:'मणिकर्णिका' फिल्म के रिलीज पर कंगना के लिए बड़ी मुसीबते
बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम जैसमीन होगा, और इस फिल्म को प्रेरणा राव प्रड्यूस करेंगे। फिल्म के बारे में पूछे जाने पर उन्होने बताया कि जैसमीन में ऐश्वर्या राय सरोगेटिक महिला का किरदार निभा सकती हैं. फिल्म एक रियल स्टोरी पर आधारित है.