LATEST NEWS:
WWE के स्टार रेसलर जॉन सीना की गर्लफ्रेंड निक्की बेला कई वजहों से खबरों में बनी रहती हैं लेकिन अपने हैरेसमेंट की कहानी से उन्होंने सबको इमोशनल कर दिया है। (PC-Instagram)
निक्की ने बताया कि 15 साल की उम्र में उन्हें अगवा करने का प्रयास किया गया था। (PC-Instagram)
यहीं नही स्कूल में हुई हैरेसमेंट का भी उन्होंने खुलासा किया। (PC-Instagram)
बता दें, हाल ही में निक्की ने अपना 34वां जन्मदिन मनाया है। (PC-Instagram)
जॉन सीना की गर्लफ्रेंड अपनी हॉटनेस के वजह से सुर्खियों में रहती हैं। (PC-Instagram)
WWE की फीमेल रेसलर्स के बीच आपस में बिल्कुल नहीं बनती है। (PC-Instagram)
ये जब भी आमने सामने आती हैं, कुछ ना कुछ हंगामा जरूर होता है। (PC-Instagram)
निक्की के साथ रेस्लिंग रिग ऐसा हुआ था जिसे निक्की कभी भुला नहीं पाएगी। (PC-Instagram)
उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें साथी रेसलर ने उनका मजाक बनाती थीं कि जॉन ने उन्हें अब तक प्रपोज नहीं किया हैं। (PC-Instagram)
साथ ही ये भी कहा कि निक्की उनके हाथ में सगाई की अंगूठी देखकर जलती हैं। (PC-Instagram)
यही नहीं ऐसा ही कुछ WWE के स्मेक डाउन इवेंट में भी हुआ। (PC-Instagram)
जब जॉन सीना की गर्लफ्रेंड निक्की बेला का सामना नताल्या से हुआ। इसके बाद दोनों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई। (PC-Instagram)
इसी दौरान निक्की बेला ने नताल्या और उनकी फैमली के बीच रिलेशन को लेकर कुछ कमेंट्स किए। (PC-Instagram)
निक्की ने कहा, नताल्या अपनी फैमली और अपने अंकल ब्रेट हार्ट की वजह से ही यहां तक पहुंच पाई है। (PC-Instagram)
बता दें कि ब्रेट हार्ट WWE के हाल ऑफ फेम रह चुके हैं और नताल्या के अंकल भी हैं। (PC-Instagram)
निक्की की बात से नाराज नताल्या ने कहा कि तुम्हारी खूबसूरती एक दिन खत्म हो जाएगी, तब जॉन सीना तुम्हें छोड़ देगा और तुम्हें अकेले मरना पड़ेगा। (PC-Instagram)
जिसके कुछ समय बाद रेस्लिंग चैंपियन जॉन सीना ने अपनी गर्लफ्रेंड निक्की बेला को सबके सामने प्रपोज किया था। (PC-Instagram)
जॉन सीना ने निकी बेला को रेस्लिंग रिग में बेहद रोमैंटिक अंदाज में प्रपोज किया था। (PC-Instagram)
उनके रोमांस का वीडियो भी बनाया गया था। (PC-Instagram)
निक्की और जॉन सीना का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। (PC-Instagram)
निक्की रेसलिंग की दुनिया के सबसे मशहूर और अमीर शख्सियत जॉन सीना को डेट कर रही हैं। (PC-Instagram)
बता दें, दोनों ऑफिशियली इंगेज्ड हैं। (PC-Instagram)
निक्की का कहना है कि किस तरह जॉन सीना ने उन्हें फिर से इमोशनल साइड से जुड़ने में मदद की है। (PC-Instagram)
निक्की बेला अपनी बहन ब्री के सात इस समय WWE की सबसे ज्यादा जानी वाली सुपरस्टार हैं। (PC-Instagram)
बता दें, निक्की और जॉन लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। (PC-Instagram)
एक मौका ऐसा था जब में जॉन सीना और उनकी गर्लफ्रेंड सबके सामने कपड़े उतारते हुए नजर आए थे। (PC-Instagram)
वीडियो को खुद जॉन सीना ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। (PC-Instagram)
द बेला ट्विंस पेज के 5 लाख सबस्कराइबर्स होने पर इस जोड़ी ने अपने चाहने वालों से कैमरा के सामने स्ट्रिप डाउन करने का वादा किया था। (PC-Instagram)
WWE सुपरस्टार के वादे के बाद से लाखों लोगों ने इस पेज को सबस्क्राइब करना शुरू कर दिया था। (PC-Instagram)
देखते ही देखते सबस्कराइबर्स की संख्या 5 लाख को पार कर गई और जॉन ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कैमरे के सामने अपने कपड़े उतारे। (PC-Instagram)
निक्की ने रिकॉर्ड 301 दिन तक दीवा चैम्पियनशिप के टाइटिल अपने पास रखा। (PC-Instagram)
अब वो ट्विन सिस्टर ब्राई बेला के साथ एक टीवो में नजर आएंगी। ब्राई पिछले साल ही रेसलिंग छोड़ चुकी हैं। (PC-Instagram)
बता दें, मॉडलिंग और एक्टिंग के बाद निक्की प्रोफेशनल रेसलिंग में आई थीं। (PC-Instagram)
2007 में निक्की ने WWE में कदम रखा था। (PC-Instagram)
2015 में निक्की प्रो-रेसलिंग की टॉप 50 फीमेल रेसलर्स में नंबर 1 थीं। (PC-Instagram)
2015 में ही निक्की Choice Female Athlete अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। (PC-Instagram)
नेक इंजरी के बाद निक्की ने अप्रैल, 2016 में रेसलमेनिया-32 में वापसी की थी। (PC-Instagram)
वह दो फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं। (PC-Instagram)
निक्की का जन्म 21 नवंबर, 1983 को अमेरिका में हुआ था। (PC-Instagram)
निक्की बेला का असली नाम स्टेफ़नी निकोल गार्सिया कोलेस है। (PC-Instagram)
जबकि निक्की बेला उनका WWE का रिंग के लिए दिया गया नाम है। (PC-Instagram)