LATEST NEWS:
टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पांड्या 27 दिसंबर को गर्लफ्रेंड पंखुरी शर्मा से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। (PC-Instagram)
शादी से पहले क्रुणाल और पंखुड़ी ने प्री वेडिंग फोटोशूट करवाया है। ये फोटोशूट बेहद ही अलह है। (PC-Instagram)
क्रुणाल ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। (PC-Instagram)
कुणाल और पंखुड़ी करीब दो साल से डेट कर रहे हैं। (PC-Instagram)
क्रुणाल और पंखुड़ी का यह पूरा फोटोशूट क्रिकेट की थीम पर बेस्ड है। (PC-Instagram)
इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटोशूट में कपल ने क्रिकेट हेलमेट, स्टंप्स और बैट को प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया है। (PC-Instagram)
क्रुणाल हार्दिक पांड्या के बड़े भाई हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। (PC-Instagram)
आईपीएल के अलावा क्रुणाल बड़ौदा और इंडिया ए की तरफ से भी खेलते हैं। (PC-Instagram)
बता दें, इस शादी में खेल जगत के साथ-साथ फिल्मी हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं। (PC-Instagram)