रघुवर सरकार के मंत्री बोले, 'हमलोग बीजेपी को नहीं, बीजेपी हमलोगों को तेल लगाएगी'
रांची। जेवीएम से बीजेपी में आये रंधीर सिंह इन दिनों बीजेपी के खिलाफ आग उगल रहे हैं। रंधीर सिंह सारठ में अपने समर्थकों के साथ बैठक में सरकार और बीजेपी के खिलाफ कई आपत्तिजनक बातें कहीं। उन्होंने कहा कि हमलोग बीजेपी को तेल नहीं लगाएंगे बल्कि बीजेपी हमलोगों को तेल लगाएगी।
मंत्री रंधीर सिंह का बयान।
रंधीर सिंह अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये सभी लोग हमारे हैं, हमारे लिए काम कर कर रहे हैं, बीजेपी के लिए नहीं। हमने स्थायी सरकार दिया है। लेकिन हमारी ही बात नहीं सुनी जा रही है। इस कार्यक्रम में मोबाइल से वीडियो बनाने वालों को भी उन्होंने बंद करवा दिया।
गौरतलब है कि 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में के बाद झाविमो विधायक आलोक चौरसिया, अमर बाउरी,जानकी यादव, रंधीर सिंह गणेश गंझू और नवीन जयसवाल ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था. इनमे दो सिंह और बाउरी फिलहाल मौजूदा सरकार में मंत्री भी हैं।