'ग्राउंड जीरो' पर पहुंच पप्पू यादव ने जाना CM पर हुए हमले का हाल, कहा- गलत बात
बक्सर। जिले के नंदन गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर शुक्रवार को पथराव की घटना के बाद जहां सत्तापक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, वहीं इस पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ऐसे में पप्पू यादव ने भी इस घटना पर चिंता जताई है।
'ग्राउंड जीरो' पर पहुंचे पप्पू यादव
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के अधिकारियों से इस मामले में पूछताछ कर ली गई है, और उस गांव में भी जाकर लोगों से पूछताछ करेंगे। पूरे मामले की जांच के बाद ये अधिकारी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे। इधर, इस घटना के बाद सत्तापक्ष और विपक्ष में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। लेकिन इसी बीच पप्पू यादव नंदन गांव पहुंच कर सीएम पर हुए हमले का जायजा लिया।
ग्रामीणों का हाल जनते पप्पू यादव
पुलिस पर जुल्म करने का आरोप मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव नंदन गांव पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और गांववालों से मिलकर घटना का हाल जाना। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के उपर जुल्म करने का आरोप लगाते हुए सांसद पप्पू यादव से सुरक्षा की गुहार लगाई।
नहीं होगा अन्याय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर गांव की जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और जरूरत पड़ेगी तो उनके साथ लड़ाई लड़ने के लिए हर वक्त खड़े रहेंगे। पप्पू यादव ने बताया कि इस घटना के पीछे जिन लोगों का भी हाथ है उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह राज्यपाल से मिलेंगे पुलिस के आला अधिकारियों से मिलेंगे और मामले को लोकसभा में भी उठाएंगे।