EXCLUSIVE: सोशल मीडिया का करेंगे दुरुपयोग, तो उम्मीदवार पर होगी कार्रवाई
नई दिल्लीः मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि आने वाले चुनावों में सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग की पैनी नजर रहेगी. फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया ने चुनाव आयोग को सहयोग का पूरा भरोसा दिया है. कोई स्पॉन्सर कर रहा है, तो उस पर कड़ी नजर बनी रहेगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत से खास बातचीत. देखें वीडियो.
ईटीवी भारत की दिल्ली ब्यूरो प्रमुख नंदिनी सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. रावत ने कहा कि सोशल मीडिया पर आयोग की पूरी नजर बनी हुई है. उनके साथ बातचीत भी हुई है ताकि कोई भी उम्मीदवार या पार्टी इसका दुरुपयोग न कर सकें. पढे़ं-EXCLUSIVE: चुनाव आयोग 'वन नेशन-वन पोल' के लिए तैयार मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हमें जैसे ही कैंब्रिज एनालिटिका की शिकायत मिली, हमने अवनी टीम तैयार कर ली. अपने आधिकारियों को साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग दिलवाई. उन्हें खास तौर पर प्रशिक्षित किया. अब हमारे पास पूरी टीम तैयार है. पढ़ें-EXCLUSIVE- संसद कानून बनाए, तो खत्म हो सकता है NOTA ओपी रावत ने कहा कि हमने कुछ अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी है. उन्होंने फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया के हेड के साथ बैठक की. उन्होंने पूरा सहयोग भी किया है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि चुनाव के दौरान कुछ भी एडवर्स नहीं होने दिया जाएगा. अगर कोई स्पॉन्सर इसे करेगा, तो वे इसे पूरी मुस्तैदी से रोकेंगे. पढे़ं-EXCLUSIVE: बैलेट अब संभव नहीं, 100% VVPAT की व्यवस्था वोटिंग से 48 घंटा पहले कुछ भी न हो, इसके लिए उन्होंने पूरा भरोसा दिया है. डाटा हार्वेस्टिंग और प्रोफाइलिंग पर कंट्रोल किया जाएगा. पढे़ं-EXCLUSIVE ब्रेकिंगः cVIGIL ऐप से की जा सकती है शिकायत कर्नाटक चुनाव में हमने इसे टेस्ट भी किया था और यह पूरी तरह से सफल रहा. पढे़ं-EXCLUSIVE: नहीं है वोगस वोटर, MP- CG- RAJ चुनाव पर EC का बड़ा बयान