राजस्थान में कांग्रेस का इस बार जबरदस्त माहौल है : हरीश चौधरी
बाड़मेर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में टिकटों का मंथन चल रहा है. वहीं शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन हरीश चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
हरीश चौधरी के साथ खास बातचीत।
हरीश चौधरी ने विधानसभा लड़ने के सवाल पर साफ़ तोर पर कहा कि पार्टी जो भी उनको जिम्मेदारी देगी वह उसको निभाने के लिए हर समय तैयार हैं. चाहे वह पार्टी में विधानसभा चुनाव लड़ने की हो या कार्यकर्ता के रूप में काम करने की. वह दोनों बातों के लिए तैयार हैं. पार्टी जो निर्देश देगी वह उसकी पालना करेंगे. पढ़ें: 'हनुमान बेनीवाल धोखा देने वालों में से नहीं है' साथ ही हरीश चौधरी ने एक सवाल जवाब देते कहा कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस का ज़बरदस्त माहौल है. कांग्रेस इस बार सबसे बड़ी जीत दर्ज करेगी. पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर भारी बहुमत से राजस्थान में सरकार बनाएगी. वहीं हरीश चौधरी ने कहा की घोषणापत्र को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही हैं. जल्द ही राजस्थान के सभी जिलों में जाएंगे और वहां से लोगों की फीडबैक लेते हुए आम लोगों का घोषणा पत्र तैयार करेंगे. पढ़ें: राहुल जी....रात्रि विश्राम करने से वोट नहीं मिलते - किरोड़ीलाल गौरतलब है कि चौधरी बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा में हैं. दो बार लोकसभा का चुनाव लड़कर एक बार जीत भी हासिल कर चुके हैं. चौधरी को पिछले लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस बार हरीश चौधरी बायतु विधानसभा में काफ़ी सक्रिय नज़र आ रहे हैं. पिछले बार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से कर्नल सोनाराम चोधरी लड़ थे. लेकिन वह हार के बाद भाजपा का दामन थाम सांसद बन गए थे.